तुंहर पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ, मुफ्त में मिलेंगे पौधे, संसदीय सचिव ने पौधों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दैनिक बालोद न्यूज।गुरुवार को वन विभाग के फारेस्ट रेस्ट हाउस में वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने तुंहर पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विविध प्रजातियों के पौधो से भरे हरियाली प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि

छत्तीसगढ़ में स्वच्छ वातावरण तथा क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिल सके इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तुंहर पौधा, तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इच्छुक व्यक्ति के फोन पर संपर्क करते ही घर तक मुफ्त में पौधा पहुंचा दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वन मंडल अधिकारी श्री आयुष जैन ने बताया कि जो भी पौधा रोपण करना चाहते हैं उन्हें वितरण प्रभारी के मोबाइल नम्बर 7748005377, 9301004518, 9993740618, 7587239592 पर संपर्क करना होगा। फिर पौधा उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी देशलहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संभु साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र सिन्हा, उप वनमंडल अधिकारी एमपी डाहीरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी जेआर जोगन, उड़नदस्ता प्रभारी मूलचंद शर्मा, पनपाल घनश्याम मानकुर, केपी गोश्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *