डोंगरगांव पहुंचा दतेल हाथी नगर भ्रमण कर वापस जंगल लौटे
हाथी ने वन विभाग अधिकारी कर्मचारी के नींद हराम किए क्षेत्र के किसान और ग्रामीण हुए दहशत में
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव और खुज्जी क्षेत्र के जंगल में पिछले 3 दिनों से दिन और रात दतेल हाथी अपने परिवार के बिछड़ जाने के बाद से रास्ते भटक गए हैं लगातार जंगल में चक्कर लगाने के बाद 8 जुलाई को सुबह 4:00 बजे डोंगरगांव जहा पर लोक मड़ई हुआ था जनसेवा मैदान में घंटों रहने के बाद नगर के शिक्षक कॉलोनी में पंडित राज लोटन दीक्षित के घर के बाजू से होते हुए शिक्षक कुलेश्वर साहू के घर के प्रांगण में सुबह 4:00 बजे के बाद घुस गया था जब उन्हें बाहर जाने का मार्ग नहीं मिला तब वह प्रांगण में लगे फुलवारी को तोड़ते हुए फिर नगर भ्रमण करते हुए वापस साकेत धाम मार्ग से मटिया तिराहे चौक होते हुए वापस बीपीएस स्कूल मार्ग की ओर से दर्री एनिकट मार्ग निकट पहुंचा दर्री एनिकट मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हाथी वापस फिर दूसरे मार्ग से कोहका मार्ग पहुंचा गांव पहुंचने के बाद नदी की ओर पहुंच कर वे टापू पर चढ़ गया जहां पर घंटों खड़ा रहा अधिक बारिश होने के कारण फिर हाथी वापस नदी पार कर दर्री ग्राम पहुंचा जहां पर दर्री में पहुंचने के बाद बाड़ी में लगे केला फल को खाकर कई पेड़ों को गिरा दिए गए हैं दतेल हाथी लगातार गांव जंगल में भ्रमण कर अपने परिवार से बिछड़ जाने के बाद रास्ते भटक जाने से जंगल जंगल में घूमकर गांव की ओर तथा गांव से शहर की ओर अपना रुख कर रहे हैं अचानक दतेल हाथी क्षेत्र में दस्तक देने के बाद डोंगरगांव क्षेत्र के किसान और ग्रामीण काफी भयभीत हो गए हैं नगर और ग्रामीण क्षेत्र में दतेल हाथी की छोटे से बड़े हर वर्ग के जुबान पर चर्चाएं हो रही है।
इस दतेल हाथी ने वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का नींद हराम कर दिया है
डोंगरगांव जनपद पंचायत के पीछे लोग बड़े वाले मैदान में पहुंचने के बाद तथा शिक्षक कॉलोनी में एक शिक्षक के घर सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रही है जिनमे हाथी गली में आते जाते नजर आ रही है नगर पहुंचने के बाद वन विभाग के वन परीक्षेत्र अधिकारी पल्लवी गंगबेर ने सभी अधिकारियों को अवगत कराते हुए मीडिया कर्मी पत्रकार घनश्याम साहू को अवगत कराते हुए सुबह अलर्ट किया साथ ही मीडिया के माध्यम से सभी ग्रुप में द तेल हाथी का नगर आगमन खबर शेयर करने का अनुरोध भी किया था जिनमें सभी मीडिया कर्मियों ने अपने अपने ग्रुप में शेयर की जिसे नगर के लोग अलर्ट हुआ साथ ही नगर पंचायत को ध्वनि सिस्टम से नगर में एलर्ट रहने के लिए सभी वार्डों में मुनादी भी करवाई गई इनके अलावा डोंगरगांव खुज्जी क्षेत्र के सभी गांव में दोबारा कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराया गया वन विभाग के एसडीओ योगेश साहू एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लवी गंगबेर ने बताया है कि 8 जुलाई को एक युवा दतेल हाथी जंगल से मटिया डोंगरगांव नगर में अचानक आगमन हुआ जिनमें किसी भी प्रकार की जनहानि के साथ-साथ फसल और मकान की क्षति नहीं पहुंचाई है इनके अलावा वे अपने रास्ते भटक जाने से सही मार्ग नहीं मिल पाने के कारण से इधर-उधर भटक रहे हैं जिनमें वन विभाग के अमला दिन और रात पेट्रोलिंग ड्यूटी पर सतत निगरानी कर रहे हैं कारुटोला क्षेत्र के पांगरी बेन्द्रर कटा गुंडरदेही गिदर्री चंदिया मोहगांव जोंधरा उमर वाही गोडलवाही धोबनी जबान टोला आयबांध बिरुटोला सीताकसा के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों एलर्ट कर दिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
वन विभाग के रेंजर पल्लवी गंगबेर ने डोंगरगांव क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों से अनुरोध की गई है कि
पहाड़ी जंगल क्षेत्र से लगे खेत की ओर ना जाए दतेल हाथी से सावधान रहकर दूरी बनाए क्योंकि जब कोई भी इंसान को हाथी देख रहा है देखने के बाद अधिक हुंकार चीनगाढ़ता है इसलिए हाथी से दूरी बनाए रखें दतेल हाथी के पीछे वन विभाग की पूरी अमला सतत निगरानी में लगे हुए हैं।