अनोखी पहल:मतदान जागरूकता व शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने प्रथम मतदाता को दीपक सजाकर आरती करके पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया
लगातार शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कर रहे हैं इस तरह अनेकों अभियान
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।आज 17 नवंबर को द्वितीय चरण में छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है प्रशासन लगातार आम नागरिको को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए तरह तरह से जागरूकता अभियान चलाकर अपील किया वहीं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के देवरी द बुथ क्रमांक 86 में भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने एक विशेष पहल करते हुए प्रथम मतदाता को आरती की थाली सजाकर प्रथम मतदाता मकुंदीराम साहू व अंजू साहू का आरती उतारकर सम्मान किया साथ ही तिलक लगाकर गुड़हल का पुष्प गुच्छ भेंट किया।
इस अभियान के बारे में भोज साहू पर्यावरण प्रेमी का कहना है कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है साथ ही प्रशासन के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कराने में सहयोग प्रदान करना बताया है लगातार साहू जी अनेकों तरह से मतदान जागरूकता अभियान चला कर प्रेरित कर रहे हैं जिसमें रक्षाबंधन पर्व में मतदान जागरूकता शत प्रतिशत का रंगोली बनाकर दीपक जलाकर साइकिल पर तख्ती बैनर पोस्टर लगाकर जागरूक करते आ रहे हैं।