शासकीय राशन दुकान में सेंध मारकर कर चावल एवं खाद व शक्कर चोरी करने वाले 09 शातिर बदमाशों को सायबर सेल एवं पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर प्रेस वार्ता में किया खुलासा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जो आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. मटिया पं.क्र. 504 मे सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ है दिनांक 30 जून से 01 जुलाई के दरम्यानी रात्रि मे खाद गोदाम गोडलवाही से युरिया 109 बोरी तथा सुपर फास्फेट 13 बोरी खाद को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने के संबंध मे एक लिखित आवेदन पेश करने पर अज्ञात चोर के विरूद्ध दिनांक 11 जुलाई को अप0क्र 179/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना की सम्पूर्ण जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दी गई।

शिकायत दर्ज के बाद पुलिस टीम तलाश कर रहे थे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा जिला राजनांदगांव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले , उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित कर थाना डोंगरगांव क्षेत्रार्गत मे मुखबीर मामुर किया गया, एवं संदेहियों पर के संबंध मे सायबर सेल राजनांदगावं प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद से सहयोग प्राप्त किया एवं इसी दौरान सुचना मिला कि कुछ लोग एक स्वराज मजादा गाड़ी मे खाद रखकर सस्ते दामो मे देने के लिये ग्राहक खोज रहे कि सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी रवाना कर मौके पर घेरा बंदी कर वाहन सहित 09 लोगो को पकड़ा जिसे थाना डोंगरगांव लाकर पुछताछ किया जिन्होने ग्राम गोड़लवाही खाद गोदाम से 109 बोरी युरिया एवं 13 बोरी सुपर फास्फेट खाद चोरी करना स्वीकार किये एवं चोरी किये खाद को कन्हारपुरी निवासी गंगादास साहू एवं कन्हापुरी निवासी प्रमोद साहू के पास बेचना बताने पर चोरी गये खाद मे से कुल 35 बोरी युरिया एवं 06 बोरी सुपर फास्फेट को जप्त किया गया है । पुछताछ के दौरान चोरी के सरगना प्रमुख अजय जैन एवं गोविंद उड़िया एवं राजेश निषाद के द्वारा क्षेत्रार्गत होने वाले अन्य चोरी के घटना को कारित करना भी स्वीकार किये जिसमे थाना डोंगरगांव के अप0क्र0 अप0क्र0 – 87/23 , 159/2023 धारा – 457, 380 भादवि मे चोरी गये चावल एवं शक्कर को राजनांदगांव निवासी ओमप्रकाश साहू एवं अग्रसेन राईस मिल के मालिक विनोद अग्रवाल के पास बेचना बताने पर चोरी गये माल से 70 कट्टा चावल एवं 3 क्विंटल 50 किलो शक्कर को बरामद किया गया है । उक्त चोरी के आरोपियों 1.राजेश निषाद,पता-शिकारी महका, थाना छुरिया, 2. गोविंद उड़िया पता-टाटा लाईन कैंप-02 वार्ड नं0 921 के बाजू पावार हाउस थाना छावनी, 3.दिनेश कुमार गौरहा, 4.राम बचन पता कब्रिस्तान के पीछे मेहमान कोयला डिपो के सामने, शास्त्री नगर कैंप 01 भिलाई ,5 पुष्पराज देशमुख, कब्रिस्तान के पीछे मेहमान कोयला डिपो के सामने, शास्त्री नगर कैंप 01 भिलाई, 6.लेखराम डहरिया ,रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग,

  1. भोज वर्मा ,पता- रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग ,8 श्रीकांत देशमुख ,पता- रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग ,9 योगेश वर्मा,पता- अर्जुन नगर कैंप भिलाई क्रिकेट ग्राउंड के पास थाना छावनी जिला दुर्ग, के द्वारा पुछताछ मे खाद एवं चावल, शक्कर को चोरी करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 13.07.2023 को गिर0 किया गया, एवं आरोपी ओमप्रकाश पता- राजीव नगर साहू धर्मशाला के पास बसंतपुर, प्रमोद कुमार कन्हारपुरी गंगादास साहू पता-कन्हारपुरी, के द्वारा चोरी के माल को खरीदना स्वीकार करने पर दिनांक 13.07.2023 को कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।
    उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल एवं थाना डांगरगांव पुलिस की महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *