नगर में बनेगा 68 लाख का नया रेस्ट हाउस विधायक के प्रयासों से करोड़ो के कार्य स्वीकृत

डोंगरगांव विधायक के प्रयासों से बहेंगे विकास के अनेकों गंगा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट दर्जा प्राप्त अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण दिलेश्वर साहू ने बताया है कि डोंगरगांव विधानसभा के मुख्य नगर में सर्व सुविधा युक्त रेस्ट हाउस के लिए ₹68 स्वीकृत कराया है जिससे नगर को एक आधुनिक विश्राम गृह मिलेगा डोंगरगांव नगर के लिए सर्व सुविधा युक्त नया रेस्ट हाउस अब निर्माण होना तय हो गया है राज्य शासन ने डोंगरगांव के लिए बहू प्रशिक्षित आधुनिक रेस्ट हाउस के लिए 68 लाख व ₹36000 की प्रकाशकीय स्वीकृति प्रदान की गई है तथा डोंगरगांव से कोकपूर तक लगभग 20 किलोमीटर से अधिक डामरीकरण किया जाना है लोक निर्माण विभाग ने डोंगरगांव बगदई पुल के पास से मोहड़ तिराहे चौक तक 18 करोड़ 66 लाख 36 हजार की स्वीकृति भी दी गई है इन राशि से नगर में सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा इसी प्रकार लगभग 12 करोड़ की लागत से डामरीकरण पुर पुलिया निर्माण व अन्य कार्यों के लिए स्वीकृति भी दी गई है घर के लिए सड़क चौड़ीकरण एवं नया रेस्ट हाउस स्वीकृत मिलने से नगर के आम जनता व क्षेत्रवासियों में हर्ष का विषय जा रहा है।