चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ मरीजों का बेहतर उपचार करें – कलेक्टर

बालोद। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि चिकित्सक जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशीलता के साथ मरीजों का बेहतर उपचार करें। स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज से मधुर व्यवहार हो। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के उपचार में लापरवाही न हो।

कलेक्टर ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध औषधियों की जानकारी ली

उन्होंने कहा कि मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु विशेष ध्यान दें। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि चिकित्सकों की ड्यूटी प्रतिदिन चार्ट में प्रदर्शित करें। उन्होंने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीज और वहॉ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर एके बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल रात्रे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसके सोनी सहित अन्य चिकित्सक व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।