बच्चों को तिलक लगाकर मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
प्रयास आवासीय विद्यालय में चयनित बच्चों को भी सम्मानित किया
दैनिक बालोद न्यूज/डौंडी लोहारा।शासकीय कन्या शाला पिनकापार में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच सोमिन भुआर्य ,विशेष अतिथि शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष कुसुम निषाद, केशर कौशिक, एवं सदस्य गण भोज साहू,ठाकुर राम सोनी , रेखा कौमार्य, पदमा सोनवानी, पुष्पा देवांगन, जगतु राम, रामबाई, कमला शेंडे, कुमारी बाई ,मनीता बाई अतिथि रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमिन भुआर्य के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया साथ ही बच्चों को निःशुल्क गणवेश व पुस्तक भी वितरण किया एवं साथ ही शाला को हमेशा सहयोग प्रदान करने की आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक माधव साहू द्वारा करते हुए शासन की योजनाओं का व्यख्यान करते हुए 6 से 14 वर्ष के आयु के सभी बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा दिया जाना है साथ ही मध्याह्न भोजन योजना ,निःशुल्क पुस्तक, गणवेश व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बतलाया ।
प्रयास आवासीय विद्यालय में चयनित कु. वेदिका, वंशिका व जास्मिन को पुस्तक व पेन देकर शाला परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानपाठक एस. के.नोनहारे, विमला बोरकर ,शिक्षक गिरिजा साहू,ए. के. सेवता, टी. साहू, एस .एल सोनकर, रोशन साहू,नितेश लोनहारे आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।