गांव से बहिष्कृत व प्रताड़ित साहू परिवार को न्याय दिलाने प्यारे लाल साहू का पहल आया काम

गांव से बहिष्कृत लेख राम साहू के परिवार को मुख्यधारा में किए गए शामिल

दैनिक बालोद न्यूज/महासमुंद/रायपुर।गांव के दबंग जनप्रतिनिधि के फरमान जारी के चलते कछारडिह बागबाहरा थाना कोमाखान निवासी लेख राम साहू के परिवार को ग्राम वासियों के द्वारा गांव के मुख्य धारा से अलग कर दिया गया था। जिसके चलते गांव वाले लेख राम साहू के परिवार से बातचीत नहीं करते थे लेखराम साहू परिवार को न गांव के किराना दुकान से सामान मिलता था ना ही नाई हजामत बनाता था और ना हीं इनके बच्चे से स्कूल में अन्य सहपाठी बात करते थे यह मामला जिला कांग्रेस महामंत्री एवं साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल साहू तक किसी माध्यम से पहुंची प्यारे लाल साहू ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना के थानेदार व महासमुंद बागबाहरा एसडीएम से बात करके मामले पर त्वरित कार्यवाही के लिए दबाव बनाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम और थानेदार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संबंधित चौकी प्रभारी एवं स्टाफ को गांव भेज कर तत्काल लेख राम साहू के परिवार को समाज के मुख्यधारा में लौटाया गया एवं जिम्मेदार लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो एवं दोबारा ऐसी घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिए के लिए प्यारे लाल साहू ने बागबाहरा एसडीएम श्री साहू एवं कोमाखान थाना प्रभारी श्री पटेल का आभार व्यक्त किया है।