शहीद गार्डन को संवारने पंचायत प्रशासन ने मांगी कलेक्टर से मदद, पौधा भेंटकर किया सम्मान

बालोद। खेरथा बाजार पंचायत के सरपंच सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कलेक्टर जनमेजय महोबे से मुलाकात कर गांव के शहीद गार्डन हेतु बजट की मांग की। सरपंच विक्रम सिंह सिन्हा ने कहा कि पिछले साल 11 जुलाई को शहीद दिवस पर खेरथा बाजार हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 150 पौधे लगाए गए थे। तो वही शहीद परिवारों का भी सम्मान हुआ था। उक्त स्कूल परिसर को शहीद गार्डन के रूप में डेवलप करने की योजना है लेकिन फंड के अभाव में आगे का काम रुका हुआ है। इस नेक पहल के लिए जिला प्रशासन की मदद की दरकार है। पंचायत की ओर से प्रस्तावित करके उन्होंने लगभग 5 लाख की कार्य योजना तैयार कर कलेक्टर को सौंपी। जिसके अंतर्गत वहां शहीद प्रेम सिंह प्रजापति की मूर्ति स्थापना सहित अन्य काम करवाने की योजना है।
पौधा भेंट कर दिया हरियाली सहेजने संदेश

कलेक्टर से मुलाकात के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने पर्यावरण प्रेमी भोज साहू के नेतृत्व में कलेक्टर को एक पौधा भेंटकर हरियाली बचाने का संदेश भी दिया। उन्होंने भी अपनी ओर से कलेक्टर से खेरथा बाजार शहीद गार्डन के विकास के लिए आवश्यक बजट प्रदान करने की मांग की। भोज साहू ने कहा कि पूर्व में एसडीएम डौंडीलोहारा, जनपद सीईओ, सरपंच, पंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में शहीद दिवस पर शहीद गार्डन की नींव रखी गई थी। जिसे जिले में एक अलग पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। जहां कई पौधे अब पेड़ बनने लगे हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी जरूरी है। तो गार्डन की विशेष पहचान दिलाने के लिए आवश्यक बजट भी जरूरी है। इसके लिए प्रशासन से मदद की भी जरूरत है। कलेक्टर ने उन्हें प्रशासनिक तौर पर जो भी मदद हो सकेगा प्रयास करने का आश्वासन दिया।