ब्रेकिंग न्यूज़- बेकाबू ट्रक सड़क छोड़कर शटर तोड़ते दुकान में घुसा, फिर क्या हुआ पढ़िए खबर?

बालोद। कुछ घंटे पहले बालोद धमतरी मार्ग पर कन्नेवाड़ा के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक शटर तोड़ते हुए एक दुकान में घुस गया।

ऊपर लगा हुआ टीन शेड भी टूट गया। ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। बताया गया कि ट्रक धमतरी से बालोद की ओर आ रहा था। जिस दुकान में वह घुसा वह वेल्डिंग दुकान है। उस दुकान का संचालक बगल के ही घर में रहता है। गनीमत उस समय दुकान बंद थी और बाहर में भी कोई नहीं था। वरना बड़ी घटना हो जाती।

जब ट्रक ऊपर के शेड तोड़ते हुए जोरो की आवाज के साथ आकर टकराया तो घरवाले हड़बड़ा कर बाहर आए। ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तो ही ट्रक चालक को भी ग्रामीणों ने आक्रोशवश घेर लिया।