पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी करने वाले 09आरोपियों के साथ साथ 25,00,000 रुपए जप्त किये।

दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।थाना उरला क्षेत्रांतर्गत मां कुदरगढ़ी स्टील कंपनी के कैशियर से हुये लाखों रूपये की डकैती का खुलासा, डकैती में शामिल 09 आरोपी गिरफ्तार । आरोपियों के कब्जे से डकैती की नगदी 25,00,000/-रुपये किया गया जप्त।


गिरफ्तार आरोपी

  1. हिन्छा राम साहू पिता शंकर राम साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम निमोरा थाना धरसींवा रायपुर।
  2. हेमंत साहू पिता धनेश साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम निमोरा थाना धरसींवा रायपुर।
  3. टीकेन्द्र सेन पिता राजेश सेन उम्र 18 साल निवासी ग्राम निमोरा थाना धरसींवा रायपुर।
  4. भूषण वर्मा पिता हनुराम वर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम हतपान थाना बेरला जिला बेमेतरा।
  5. लिकेश पटेल पिता रोहित पटेल उम्र 20 साल निवासी गिरौध थाना धरसींवा रायपुर।
  6. हेम कल्याण कोसले पिता राजेश कोसले उम्र 20 साल निवासी गिरौध थाना धरसींवा रायपुर।
  7. हरीश पटेल पिता विश्वनाथ पटेल उम्र 19 साल निवासी गिरौध थाना धरसींवा रायपुर।
  8. डोमेश साहू पिता शंकर लाल साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम निमोरा धरसींवा रायपुर।
  9. भूपेन्द्र पटेल पिता स्व0 राम खिलावन पटेल उम्र 32 साल निवासी ग्राम निमोरा धरसींवा रायपुर।