हवन करते हाथ जलना कहावत तों सुने होंगे आज देखने को भी मिल ही गया जैसे ही हवन कुंड में आग जला मधुमक्खियों के झुंड हवन कर रहे लोगों को दौड़ा दौड़ा कर कांटा

लोग अपने बचाव के लिए इधर उधर भागने लगे लगभग आठ लोगों को काटा मधुमक्खी ने

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के वार्ड नं. 15, बिजली ऑफिस के पास स्थित शिव बजरंग मंदिर प्रागंण में शनिवार 10 दिसंबर से नौ दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के समापन की और था और आज पूर्णाहुति के लिए यज्ञ हवन किया गया इसी यज्ञ हवन के दौरान यज्ञ कुंड में जैसे ही आग जलाएं और हवण कुंड में आहुति डालना शुरू किए जिससे उठने वाले धुंआ से बरगद पेड़ में मधुमक्खी के छाता होने के कारण धुंआ मधुमक्खी के पास पहुंचने पर मधुमक्खी क्रोधित होकर यज्ञ हवन कर रहे लोगों के ऊपर हमला करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर काटने लगे।हवन कर रहे लोग इधर से उधर हवन छोड़कर रोड़ में भागने लगे कई बच्चों ने अपने कपड़े उतार कर भागे तो कईयों ने अपने बचाव के लिए आसपास घर पर छुपने लगे यह माजरा देखकर लोग अचंभित रहे जैसे तैसे मधुमक्खी से बचे वहीं जो मधुमक्खी के डंक से शिकार हुए लोग इलाज करवाने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव पहुंचे लगभग 8 लोगों को ड्यूटी में तैनात डॉक्टर रतिन्द्र मंडल के द्वारा प्राथमिक उपचार दवाई गोली इंजेक्शन लगाकर किया ।

इसको कांटे मधुमक्खी अनिल कुमार वैष्णव पिता रामकुमार वैष्णव उम्र 35 वर्ष कोहका,अतुल त्रिपुरे पिता निर्मल त्रिपुरे उम्र 16 वर्ष डोंगरगांव,सयोग दिक्षित पिता राज लोटन दिक्षित उम्र 15 वर्ष डोंगरगांव, सत्यम दिक्षित पिता राज लोटन दिक्षित उम्र 19 वर्ष डोंगरगांव,इंदू भारगत पति आशुतोष भारगत उम्र 49 वर्ष डोंगरगांव,अभिलाष पिता शिव नारायण उम्र 48 वर्ष डोंगरगांव, राकेश गुर्वे पिता दिनेश गुर्वे उम्र 16 वर्ष डोंगरगांव, बसंत रामटेके पिता तुलाराम रामटेके उम्र 46 वर्ष डोंगरगांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *