ब्रेकिंग न्यूज: गुंडरदेही में रावण दहन के समय मैदान में एक बड़ी घटना घटी ,मैदान में पान ठेला लगाए व्यवसायी का अचानक ह्रदयाघात आया फिर मानवता का परिचय देते हुए राजेन्द्र राय पूर्व विधायक ने अस्पताल ले कर गया लेकिन…

दशहरा मैदान में अचानक हार्ट अटैक आने से व्यक्ति की मौत

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। 05 अक्टूबर को पुरे देश भर में विजयादशमी मना गया जगह जगह रामलीला हुआ रावण के पुतले का दहण करके समाज को संदेश दिया गया कि असत्य पर सत्य की जीत हमेशा होता है इसीक्रम में गुंडरदेही नगर में भी देर रात्रि तक रामलीला व रावण का पुतला दहन कार्यक्रम चल ही रहा था इसी बीच मैदान पर तम्बाकू पान ठेला लगाकर व्यवसाय कर रहे मीठालाल निषाद निवासी चैनगंज गुंडरदेही अचानक अपने पान ठेले से गिर गया । लोगों की नजर पड़ी फिर भीड़ लगने लग गया मैदान में राजेंद्र राय पूर्व विधायक भी मौजूद था उन्होंने अपना मानवता को परिचय देते हुए अपने निजी वाहन में लेटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही इलाज के लिए ले गया अस्पताल पर पहुंचने पर ड्यूटी डाक्टर के पी चन्द्राकार ने मरीज का चेकअप किया और उन्होंने बताया कि मरीज को हार्ट अटैक आया था और अब हार्ट अटैक से उसका मृत्यु हो गया है। शव को अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखा गया है आज उनके परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *