राजनांदगांव जिले के मोहड़ मे निजात कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस का जागरूकता अभियान
गांव के बच्चों में बढ़ती बुरी आदतों में नशों को लेकर मातृ शक्ति ने आव्हन किया
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।पुलिस प्रशासन द्वारा मोहड़ वार्ड नं.49 में व्यसन मुक्ति निजात कार्यक्रम के द्वारा युवाओं के मध्य जागरूता अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि आईपीएस सीएसपी गौरव राय व प्रभारी राजेश साहू सहित पुलिस स्टॉप उपस्थित थे।
सीएसपी गौरव राय ने निजात कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने की लिए प्रेरित किया
वहा उपस्थित महिला समूह को नशा के खिलाफ खड़े रहने का प्रोत्साहन दिया कार्यक्रम में गांव के पूरे महिला समूह माँ लक्ष्य स्व. सहायता समूह अध्यक्ष संगीता हूने, माँ जय सहकार जनहित महिला समूह अध्यक्ष गीता निषाद, माँ बम्लेश्वरी एवं दुर्गा स्व. सहायता समूह अध्यक्ष रमशीला निषाद, माँ बम्लेश्वरी जन कल्याण स्व. सहायता समूह, अध्यक्ष जय माँ गायत्री निषाद स्व. सहायता समूह अध्यक्ष बिसंन्तिन निषाद, माँ बम्लेश्वरी महिला समूह, अध्यक्ष जय माँ भावनी महिला समूह अध्यक्ष बंजंत्री रजक, माँ बम्लेश्वरी स्व. सहायता समूह अध्यक्ष रामायण निषाद, विध्यावांसिनी महिला समूह अध्यक्ष डेमन साहू, कल्याणी महिला समूह अध्यक्ष गोमती साहू, लक्ष्य जागृति महिला समूह अध्यक्ष संजू साहू, जय माँ बम्लेश्वरी लक्ष्मी स्व. सहायता समूह अध्यक्ष शीतल साहू, जय माँ संतोषी स्व. सहायता समूह अध्यक्ष राजेश्वरी चन्द्राकर, जय माँ शीतला महेश्वरी, जय माँ शीतला हेमंत साहू, रानी लक्ष्मी दुलेश्वरी, माँ सरस्वती बिमला, छत्तीसगढ़ी स्व. सहायता ज्योति यादव, समूह माही स्व. सहायता रेणुका साहू माँ गंगा पुष्पा चंन्द्राकर, लक्ष्य चंद्रिका साहू, जय माँ संजू , संस्कार महिला स्व. समिति एवं स्वामी विवेकानंद छात्रमंडल व बाल संस्कार केन्द्र कांफलुऐंस कॉलेज के डायरेक्ट अध्यापकगण व कार्यक्रम संयोजन सहायक ध्यापक विजय मानिकपुरी एवं वार्डवासियो के द्वारा यह अभियान चलाया गया ।
गांव के बच्चों में बढ़ती बुरी आदतों में नशों को लेकर मातृ शक्ति ने आव्हन किया जब तक मोहड़ को नशा मुक्त नही होंगे तब तक यथावत प्रयास जारी रहेगा । महिलाओ ने सी.एस.पी. को नशे क खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया, कार्यक्रम के समापन में सीएसपी गौरव राय व बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू द्वारा पौंधारोपण कर लोगो को संदेश दिया की पौंधा लगाने से हमारे आस-पास का वातावरण शुद्ध होता है। जलवायु का मुख्य स्त्रोत वृक्ष है । वृक्ष है तो जल है, जल है तो जीवन है । इसलिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए ।