ब्रेकिंग न्यूज:गुंडरदेही विकासखंड के इस गांव में डेकोरेशन समान उतारते हुए करंट लगने से हुई युवक की मौत
दुर्गा पंडाल में लगा हुआ टेंट व डेकोरेशन को उतारते समय हुआ घटना
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।दुर्गा पंडाल में लगे डेकोरेशन समान को उतारते हुए 25 वर्षीय खेमचंद साहू पिता रामेश्वर साहू की मौत हो गई प्राप्त जानकारियों अनुसार युवक खेमचंद साहू का डेकोरेशन का काम करता था। दुर्गा विसर्जन पश्चात लगे सामनो को उतारने छत में चढ़ा था। अचानक करंट लगने से उनकी मौत हो गई युवक की शादी को ज्यादा समय भी नहीं हो पाया है उनका एक 3 माह का बच्चा भी है। फिर हाल गुंडरदेही पुलिस मामले की जांच कर रही है।