आबकारी एक्ट के तहत 02 आरोपियो पर की कार्यवाही आरोपियो द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाया गया

थाना डोंगरगांव पुलिस ने कुल 44 पौवा देश मदिरा प्लेन शराब जुमला 4320/- रूपये जप्त की

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। पुलिस अवैध शराब करोबारियो पर रोक लगाने एंव उन पर कार्यवाही हेतु निजात अभियान चलाये जा रहे है । जिस पर थाना प्रभारी भरत बरेट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम रवाना किया गया था जो मोबाईल फोन से मुखबीर सुचना के आधार पर सुचना पर स्टाफ के रवाना होकर अलग अलग जगह से दो आरोपियो को शराब बिक्री करते पकड़ा गया । पकड़े गये आरोपी में गौरव यादव पिता मुकेश यादव उम्र 19 साल निवासी राजाखुज्जी थाना डोंगरगांव को मटिया चौक डोंगरगांव,पास से 24 पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब शील बंद ,कीमत 1920/- रूपया जुमला 4.320 बल्क लीटर एवं बिक्री रकम 500/- रूपये के साथ पकड़ा गया । एवं आरोपी रूपेश कुमार कोर्राम पिता बिरबल कोर्राम उम्र 26 साल निवासी धोबनी थाना डोंगरगांव को मोहड़ चौक तालाब किनारे पास से 20 पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब शील बंद ,कीमत 1600/- रूपया जुमला 3.600 बल्क लीटर एवं बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला कीमती 1900/- रूपये के साथ पकड़ा गया । पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 316/2022, 317/2022 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरगांव के स्टाप का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *