सेवा निवृत्त कर्मचारियों की सम्मान विदाई कार्यक्रम संपन्न

06 कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर दिया बिदाई

दैनिक बालोद न्यूज।वि.यां.ला.मशीन. गेट्स एवं जल संसाधन नलकूप विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारियों का स सम्मान विदाई समारोह गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर बालोद में दोपहर को संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि बालोद जिला अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष आर.के.शर्मा रहे. समारोह की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी बालोद सतीश चेलक ने की समारोह में बिदाई लेने वाले निवर्तमान कर्मचारी थे हेमलाल सोनी, दिलीप देशमुख, रमेश सिंह राणा,गोपी ठाकुर,कमल देवांगन एवं जितेंद्र साहू. जिनके ससम्मान विदाई कार्यक्रम का आयोजन विभागीय कर्मचारी संगठन ने किया।

सतीश चेलक एसडीओ अपने उद्बोधन में कहा कि

उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिजनों तथा उपस्थित जनसमुदाय को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आप सब कर्मचारियों ने अपने शासकीय कार्यों का जवाबदारी पूर्वक निर्वहन किया तथा आपने अपने जिम्मेदारी का बोध एक महत्वपूर्ण दायित्व होता है .इस बात का एहसास कराया है।
इस अवसर पर उन्होंने कुछ गजलें व शेर तरन्नुम में पढ़कर सुनाई।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफे. के.मुरारी दास ने कहा कि

सरकार नए कर्मचारियों की भर्ती पूर्णता बंद कर दी है ऐसी स्थिति में आपको अपने कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त दायित्व को भी निर्वहन करना होगा जो कि काफी बोझिल व चुनौतीपूर्ण रहेगा ऐसी स्थिति मेंअपने दायित्व निर्वहन के दौरान किसी भी प्रकार की बहानेबाजी या लापरवाही आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. अतः इस दौरान आपको अपने स्व विवेक का उपयोग दायित्व निर्वहन के दौरान करना होगा . उप अभियंता आकांक्षा साहू, उप अभियंता जी आर.भूआर्य, पी.के देशमुख व हेमलाल साहू ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखने का प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन पवन यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *