इस जिले में दो गाड़ियां की आमने-सामने टक्कर से दोनों गाड़ियों में लगी भीषण आग दोनों गाड़ियों की चालक परिचालक का जलकर खाक होने की आशंका
नेशनल हाईवे 06 में घटना घटित हुई हैं
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।राजनांदगांव जिले की छुरिया विकासखंड के चिरचारी सड़क के पास दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई । भिड़ंत होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई । ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वाहन के चालक परिचालक अंदर ही थे आग में जलकर उनकी मौत हो गई होगी ।
जानकारी के अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र के सड़क चिरचारी के पास नेशनल हाईवे 06 पर रायपुर की ओर से लोहा भरकर नागपुर की ओर जा रहा ट्रेलर क्रमांक आर जे 47 जीए 2619 और नागपुर की ओर से मुर्गी दाना भरकर विपरीत दिशा में आ रहा ट्रक क्रमांक एम एच 40 बीएल 5244 की रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आमने सामने टक्कर हो गई और भिड़ंत होते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई ।
आशंका है कि दोनों ट्रकों के चालक निकल नहीं पाए और आग में जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई,अभी शव बरामद नहीं किया गया है ।
जानकारी मिलते ही बागनदी पुलिस टीम और चिचोला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गयी
लेकिन डेढ़ घंटे बितने बाद के भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं आ पाया । डेढ़ घण्टे बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन ट्रेलर व ट्रक बुरी तरह से जल चुका है । बताया जा रहा है मुर्गी दाना से लदा ट्रक बायो डीजल डालकर विपरीत दिशा में आ रहा था । जिससे यह जबरदस्त हादसा हुआ आग पर काबू पा लिया गया है,वही वाहन में लगी आग ठंडी होने का इंतजार पुलिस कर रही है । इसके बाद वाहनों में कितने लोग थे और कितने लोग वाहन में जिंदा जले इसकी जांच की पुष्टि होने के बाद पता चल पायेगी ।