आयुष्मान आपके द्वार अभियान 1 अगस्त 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक,समस्त बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क ईलाज
महापौर एवं कलेक्टर ने किया आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा किया गया। अभियान के शुभारंभ के दौरान महापौर हेमा देशमुख का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। साथ ही महापौर ने जिले के पात्र हितग्राही श्रीमती गितिका देवांगन, पिंकी भास्कर, अभिनव, अनिरूद्व चोपड़ा एवं बिहान कुमार पराते का प्रदाय किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने हेमंत निषाद, कमलेश कुमार गावरे, पुनेश्वर, संतोष सिंह यादव एवं यशवंत कुमार साहू को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला सलाहकार आयुष्मान भारत श्री ऐश्वर्य साव सहित अन्य कर्मचारी, अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।
आपके द्वारा आयुष्मान अभियान अंतर्गत जिलेे के शेष पात्र समस्त एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाने की आवश्यकता हैं। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी हो। आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय/निजी) में ईलाज प्राप्त करना हैं, साथ ही उन्हें ईलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो। अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए ई-कार्ड आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिले के समस्त 64 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों सीएससी में आने वाले सभी मरीजों व हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) नि:शुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं।
पात्रता-
एसईसीसी सूची में शामिल परिवार, अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष अन्य राशनकार्ड धारी परिवारों को 50 हजार रूपए प्रति वर्ष मिलेगा। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने के लिए मरीज व हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य है। परिवार के समस्त सदस्यों का ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) अलग-अलग बनाकर दिया जा रहा हैं। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) नि:शुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं। जरूरत पडऩे पर जब भी अस्पताल जायें, राशनकार्ड एवं आधार कार्ड अवश्य लेकर जाएं।