नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में नाराज पार्षदों ने पद से हटने लगाया कलेक्टर में दरखास्त
बीजेपी के ही पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लाने की नौबत।
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।नगर पंचायत में भाजपा पार्षदों की संख्या ज्यादा है। फिर भी अविश्वास प्रस्ताव समझ से परे है।क्या 2023 विधानसभा चुनाव में इसका असर भाजपा में पड़ेगा यह सवाल खड़ा होता है। भाजपा का अपने ही पार्टी के अध्यक्ष के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लाना भाजपा की एकजुटता में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
लंबे समय से नगर पंचायत अध्यक्ष के व्यवहार से नाराज चल रहे पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन। गुंडरदेही नगर के पार्षदों की शिकायत है नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर निर्वाचन के बाद से कार्यालय नहीं पहुंचते एवं पार्षदों को आवक जावक की जानकारी नहीं देते शासकीय निर्माण कार्यों को मॉनिटरिंग नही करती है नगर पंचायत अध्यक्ष का कार्य उनके पति संभालते हैं इस तरह के अनेकों आरोपों से घिरे नगर पंचायत के अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर के खिलाफ उनके ही पार्टी के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नगर पंचायत के कुल 13 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे वार्ड 1 पार्षद टीका राम निषाद, वार्ड 2 के पार्षद हरीश निषाद, वार्ड 3 के पार्षद संतोष नेताम, वार्ड 5 के पार्षद विजय सोनकर, वार्ड 6 रामकृष्ण सोनकर,वार्ड 8 संतोषी साहू, वार्ड 9 पार्षद सलीम खान,वार्ड 10 पार्षद हेमलता सोनी, वार्ड 11 पार्षद विजय कोरे, वार्ड 12 पार्षद संजू सोनकर, वार्ड 13 पार्षद वर्षारानी चंद्राकर, वार्ड 14 पार्षद कुलेश्वरी महिपाल, वार्ड 15 पार्षद पार्वती ठाकुर अब अब बहुमत पाने के लिए नाराज भाजपा के कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों ने अपनी एड़ी चोटी एक कर दी है देर रात तक गुंडरदेही नगर पंचायत के पार्षदों के घर में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का जमावड़ा आसानी से देखा जा सकता है अब देखना यह है अविश्वास प्रस्ताव कहां तक टिका रहेगा अब ऊंट किस करवट बैठेगा या यूं कहें या अविश्वास प्रस्ताव भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्व की लड़ाई है जहां कांग्रेसी शालीनता से कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दी है केवल नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए।