देश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कद को देखते हुए पढ़ें लिखे होनहार की झुकाव बढ़ रहा है आप की ओर ,सी .ए. सत्यकी बाफना ( सिब्बू) ने ली आप की सदस्यता
आप युवा प्रकोष्ठ की संभालेंगे कमान
दैनिक बालोद न्यूज।देश में आम आदमी पार्टी का कद्र जिस क़दर बढ़ते जा रहे उसे देखते हुए पढ़ें लिखे हुए युवाओं की झुकाव भी आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है दिल्ली में शुन्य से शुरुआत किया था आम आदमी पार्टी अब दिल्ली में लगातार 07 वर्षों से पूर्ण सरकार है वहीं पंजाब में फिर ऐतिहासिक जीत कर पुरे देश भर में अपना परचम लहराया है वहीं आने वाले समय अंदाजा लगाया जा रहा है भाजपा को अगर कोई पार्टी टक्कर दे सकता है तो वो है आप पार्टी चर्चा का विषय बन रहा है जिसे देखते हुए पढ़ें लिखे युवाओं की झुकाव दिन ब दिन आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम मेंआम आदमी पार्टी गुण्डरदेही विधानसभा में लगातार शिक्षित व प्रतिभावान युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है इसी कड़ी में गुण्डरदेही नगर के बहुत ही प्रतिभावान युवा शशि ज्वेलर्स के संचालक सी.ए. सत्यकि बाफना ने आम आदमी पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़कर देश की सेवा करने का निर्णय लिया इस तरह युवाओं के जुड़ने से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद की ओर बढ़ रहा है।