गुंडरदेही विधानसभा में प्रचंड रूप ले रहा ,आप का डोर टू डोर गारंटी अभियान

प्रतिदिन सैकड़ों कार्यकर्ता गारंटी कार्ड लेकर घर – घर जा रहे

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा में मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है, छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने छत्तीसगढ़ की जनता को नौ गारंटी की घोषणा की है, जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षा गारंटी, स्वास्थ्य की गारंटी,महिलाओं के लिए 1000 रु स्त्री सम्मान निधि, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी , 300 यूनिट मुफ्त बिजली की है, किसान और आदिवासी समाज की गारंटी 16 सितंबर को जगदलपुर की रैली में घोषणा की जाएगी, इस गारंटी कार्ड को जनता तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ पूरे प्रदेश में डोर टू डोर गारंटी कार्ड अभियान कार्यक्रम की शुरुवात कर दी है ।

, गुंडरदेही विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता इसे लेकर विधानसभा के सभी गांव के एक-एक घर में जा रहे है और इस गारंटी कार्ड के लाभ को जनता को विस्तार से समझा रहे हैं, गारंटी कार्ड को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है, लोग बहुत तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं, आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विनय गुप्ता ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है, और निश्चित रूप से डोर टू डोर गारंटी कार्ड अभियान का आम आदमी पार्टी को लाभ होगा, यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन के लिए है इस अभियान में मुख्य रूप से विनय गुप्ता,उमेश देशमुख,रमन कुमार साहू ,महेश गुप्ता, घनश्याम चंद्राकर, संतराम यादव ,कुणाल कुर्रे व अन्य कई क्रांतिकारी कार्यकर्ता भाग ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *