जिले में आज राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए

प्रथम पाली में 5307 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 5238 परीक्षार्थी शामिल हुए

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।जिले में आज राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस दौरान राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. मोतीलाल बाचकर ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय उपस्थित रहे।

पीएससी के सदस्य डॉ. मोतीलाल बाचकर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि जिले में परीक्षा के लिए 16 केन्द्र बनाये गए थे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6535 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था। प्रथम पाली में जिनमें से 5307 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 1228 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 5238 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1297 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *