भाई का प्यार ऐसा जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए खुद बन गया चोर दो दुकान में रात को चोरी किया फिर भाई को जमानत में छुड़ाया
गुण्डरदेही पुलिस एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त टीम द्वारा करीबन 50-60 सीसीटीव्ही 4 फुटेज को खंगालने के बाद मिली सफलता भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।
का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रविन्द्र कुमार साहू पिता सरयु राम साहू उम्र 44 साल साकिन वार्ड कमाक 13 ने दिनाक 03 दिसंबर को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 02 दिसंबर के 21.15 बजे दिनाक 03.12.2022 के 0530 बजे के मध्य इसके कबीर मेडिकल स्टोर से नगदी स्कम 12000 रूपये तथा प्रार्थी की बगल में लगे मोहित देवागन के चना मुर्रा दुकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर 5000 रूपये जुमला 17.000 रूपये को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध थाना गुण्डरदेही जिला बालोद मे अपराध कमांक 386 /22 धारा457, 380 भादवि पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
मामले के गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही एसएस. मौर्य के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, व निरीक्षक दिलेश्वर चद्रवंशी प्रभारी सायबर सेल बालोद के नेतृत्व मे टीम गठीत किया गया थाना गुण्डरदेही व सायबर सेल बालोद के रायुकत टीम द्वारा करीबन 50-60 सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को खंगालने के बाद संदेही चक्रधर निषाद पिता लिलाधर निषाद उम्र 22 साल साकिन वार्ड कमाक 12 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदही जिला बालोद (छग) संदिग्ध लगने पर थाना गुण्डरदेही लाकर पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये। चोरी किये 17000 रूपये मे से 12,200 रूपये को चोरी के आरोप मे जेंल मे बंद अपने बडे भाई के जमानत मे खर्च करना बताये। आरोपी को दिनाक 09.12.2022 के 15:30 बजे गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी गिर. एवं चोरी गये मशरूका बरामदगी मे थाना गुण्डरदेही से सउनि अरविद साहू, आर. दमन वर्मा, सायबर सेल बालोद से आर योगेश सिन्हा, आर चन्द्रशेखर यादव, आर. पिपेश्वर बंजारे, आर. सदीप यादव, आर. राहुल गजपाल का विशेष योगदान रहा।