करमतरा स्वास्थ्य शिविर मे 1300 लोगो की हुई जांच,शिविर मे विधायक दलेश्वर साहू ने वितरण किया चश्मा व वृद्धजनो को लाठी
स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा वृहद स्तर पर आम जन मानस को लाभ पहुंचाया
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमतरा में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विधायक दलेश्वर साहू के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में राजीव युवा मितान क्लब व युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। इस शिविर में लगभग 1300 लोगों ने अपना जांच हेतु पंजीयन कराया जिसमें 960 लोगों को जांच उपरांत निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। 101 लोगो की दांत की जांच हुई, 400 से अधिक लोगो ने आयुर्वेदिक उपचार का लाभ लिया तथा जनरल मेडिसिन के तहत 363 लोगो ने उपचार कराया। इस अवसर पर विधायक दलेश्वर व उनके धर्म पत्नि श्रीमती जयश्री साहू जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, जनपद सदस्य अंबिका साहू, सुशीला साहू, दिबीका साहू, मोहनीश साहू,सुखमा चंद्रवंशी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बलीराम साहू, मंडी अध्यक्ष गणेश साहू राजेंद्र साहू ने जरूरत मंदो को चश्मा भेंट की ।
विधायक दलेश्वर साहू ने इस अवसर पर कहा कि
नाबालिग एक उम्र के बाद अधिकांश लोगों को नेत्र परीक्षण व चश्मा की आवश्यकता होती है किन्तु ग्रामीण अंचल के अधिकांश लोग समय पर उपचार नही करा पाते जिन्हें आसानी से उनकी जांच व जांच उपरांत लगने वाले चश्मा शिविर मे उपलब्ध हो जाएं इस उद्देश्य से विशेष मोबाइल वैन भी तैयार किया गया है जिसमे लगे आधुनिक मशीन से शिविर मे नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
इस अवसर पर वृद्ध बेसहारों को विधायक द्वारा लाठी स्टिक भी दिया गया। शिविर में नेत्र रोग के अलावा स्त्री रोग, शिशु रोग, जनरल मेडिसिन, आयुष विभाग, रक्त परीक्षण , व दंत चिकित्सा हेतु छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज सुंदरा राजनांदगांव की टीम ने अपनी सेवाएं दी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा व शिविर में योगदान देने के लिए अंचल के मितानिनो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इसी तरह स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच जनपद सदस्य स्थानीय ग्रामीण तथा राजीव युवा मितान क्लब व युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन के सदस्यों को विशेष योगदान के लिए सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रागनी के नेतृत्व में मेडिकल स्टाफ छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज राजनांदगांव आयुष विभाग राजनांदगांव ने अपनी सेवाएं दी । आयोजन को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक सद्दाम खत्री युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन के संरक्षक रजत साहू अध्यक्ष अशोक जंघेल तथा करमतरा सेक्टर के सभी ग्राम के राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग रहा है। इस शिविर में आरआर साहू र राजकुमार साहू , महेश साहू, जगदीश साहू ,नारायण साहू, राकेश साहू ,कमल साहू, निर्भय साहू ,विदेशी राम साहू ,खूब लाल साहू, डीएल साहू, महेंद्र कांत साहू, प्रीतम साहू ,डेरहारहा राम साहू, महेश साहू, तिलक साहू,आदि सहित बड़ी संख्या में प्रमुख जन उपस्थित थे।