मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रही, मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में दी जा रही नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

  • नगर के 13 हजार 451 हितग्राहियों को मिला स्वास्थ्य लाभ मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से 10 हजार 8 सौ 35 लोग हुए लाभान्वित

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोहल्लों में नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डो में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जांच कर दवा का वितरण किया जा रहा है। शासन से प्राप्त जिले में कुल 7 मोबाईल मेडिकल यूनिट है। नगर निगम क्षेत्र में 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में जाकर नि:शुल्क जांच कर रही है जिसका जिले में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैै। मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा श्रमिकों के घर के निकट जाकर सेवाएं दी जा रही है। इस महत्वपूर्ण सेवा से श्रमिक लाभान्वित हुए और उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से सेवाएं देने में पूरे प्रदेश में राजनांदगांव शहर प्रथम स्थान पर रही है

नवम्बर में 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से नगर के 13 हजार 451 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसका औसत प्रति एमएमयू 140 रहा, जो पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। एमएमयू मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन वार्डो मेें जाकर कोरोना का टीकाकरण भी कर रही है और नि:शक्तजनों को घर जाकर वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान कर रही है। अब तक 10 हजार 8 सौ 35 लोगों को मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। चारो मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से वार्डो एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में निर्धारित दिन तथा तिथि के अनुसार जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है जिसमें लोग स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ नि:शुल्क लैब टेस्ट एवं नि:शुल्क दवा का लाभ ले रहे है। इसके अलावा मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन शासकीय व निजी स्कूल, कालेज के अलावा निगम सीमाक्षेत्र के छात्रावास, बाल सम्प्रेक्षण गृह तथा वृद्धा आश्रम में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण का नि:शुल्क दवा का वितरण कर रहे है। इसके साथ ही शासकीय आयोजनों में भी योगदान देकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
अंबागढ़ चौकी तथा डोंगरगांव के लिए 1 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई के लिए 1 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन तथा डोंगरगढ़ तथा छुरिया के लिए 1 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन दी गई है। मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ कोरोना टीकाकरण कराने में भी जनसामान्य में उत्साह दिखा है। नि:शक्तजनों के घर जाकर टीका लगाने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे है, जिससे नि:शक्तजन जो चल-फिर नहीं सकने के कारण वैक्सीनेशन के लिये नहीं जा सकते उनके घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। वर्तमान में मौसमी एवं संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैै। उल्लेखनीय है कि मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डो में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने पर जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण का दबाव कम हो रहा है, क्योकि लोगों को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *