ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत किया गया

ब्लाक अर्जुन्दा के मोहंदीपाट जोन में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई

दैनिक बालोद न्यूज।पुरे देश में राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी  के द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अर्जुन्दा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतु पटेल के नेतृत्व में वागेश बंजारे अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी मोहंदीपाट के द्वारा आज डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत मोहंदीपाट बाबा धाम प्रांगण में आयोजित किया गया था जिसमें 100 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसमें 60 लोगों का नाम डिजिटल सदस्यता अभियान में जोड़ा गया।

संतु पटेल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अर्जुन्दा के द्वारा बताया कि

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा पुरे भारत वर्ष में कांग्रेस के डिजीटल सदस्यता अभियान की शुरुआत किया गया है जिसके आदेशों को पालन करते हुए हमारे अर्जुन्दा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मोहदीपाट जोन में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत किया गया हमारे इस सदस्यता अभियान की शुरुआत होने के बाद पुरे ब्लाक के सभी जोन में डिजिटल सदस्यता अभियान चलाकर हम कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

वागेश बंजारे अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी ने बताया कि

हमारे मोहंदीपाट जोन में आज हमारे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतु पटेल के नेतृत्व में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत किया गया जिसमें लगभग 100 लोग सहभागिता लिए जिसमें से 75 लोग डिजीटल सदस्यता अभियान में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता लिया इसी तरह हमारे विकासखंड में कांग्रेस के मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान लगातार चलता रहेगा।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

ब्लाक अध्यक्ष सन्तु पटेल,जिला महासचिव क्रांति भूषण साहू,यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष  अनुभव शर्मा एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष  चित्रांश गेन्द्रे, विजय पाल बेलचंदन,ऋषि बान्डे , लोमन देशमुख,सेक्टर प्रभारी  संदीप,श्री राम धनकर, भोलेश्वर देशमुख, पोषण देवांगन, मति गीता बाई,संत कुमार , मानसिंग देवांगन, प्रेमा देवांगन, जनक साहू, ओमप्रकाश छत्रपाल,डोमन लाल,मूलचंद, टुमन, रेखलाल, नारद लाल ,भूषण लाल, देवेंद्र बघेल, मनराखन,सूदर्शन देवांगन, दीपक देवांगन, द्वारिका साहू, ठुमन्द्र देशमुख , चन्द्रहास, नरेश ठाकुर, हूब लाल, छबील ठाकुर, टिकेंद्र, जय प्रकाश, नीलेस कामठी, गोपाल राम देवांगन कृष्णा यादव, सरजु साहू, पूरन देवांगन,सदानंद, तिलोचन श्री राम , रूप सिंग, मनोज चौधरी, किरण , रमेश दिवाकर , संगीता देवांगन  अंकलु कौशिक,एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *