नन्हे बालक वृक्षांश ने चलाया हर घर तिरंगा अभियान 75 वी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कर रहे अपील

प्रत्येक दिन नगर का भ्रमण सायकिल पर तख्ती लगाकर कर रहे हैं जागरूक

दैनिक बालोद न्यूज।नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने पुरे देश भर में आजादी के 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव मनाने के लिए अपील किया गया है जिसके अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर तिरंगा फहराया जायेगा जिसके लिए शासन प्रशासन व्यापक रूप में तैयार कर आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से अपील कर रहे हैं भोज कुमार साहू पर्यावरण प्रेमी के 04 वर्षीय नन्हे पुत्र वृक्षांश (कनिष्क) भी आम लोगों को अपील व जागरूक करने के लिए अपने छोटे से सायकिल पर हर घर तिरंगा स्लोगन लिखा हुआ तख्ती व तिरंगा लगाकर सुबह नगर का भ्रमण कर रहे हैं जिसे देखकर आम लोग नन्हे बच्चे को बिना देखे बिना तख्ती पढ़े आगे नही बढ़ रहें हैं साथ ही प्रत्येक दिन अपने स्कूल ड्रेस में तिरंगा बना हुआ बैच लगाकर अपने दोस्तों को भी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील कर रहे हैं।

वृक्षांश इससे पहले भी अनेकों प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया है

नन्हे वृक्षांश समय समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया है जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश,पल्स पोलियों जागरूकता अभियान व कोविड के जागरूकता के लिए मास्क लगाने हैंड सैनिटाइज करने जैसे जागरूकता अभियान चला चुका है लगातार इस तरह अभियान चलाने के कारण नन्हे बालक को नगर के सभी लोग जानने लगे हैं और इनके इन सब कामों को लोग भूरीभूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *