कुंवर सिंह निषाद के हाथों पिनकापार में विभिन्न्न विकास कार्यों का लोकार्पन व भूमिपूजन।
प्रतिभा सोनकर/बालोद। जिला बालोद के डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के सीमा ग्राम पंचायत पिनकापार में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़े नेताओं ने ग्राम में होने वाले कार्यक्रम में विधायक व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर, व जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ,उपाध्यक्ष पोषण बनपेला,अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, सहित पंचायत प्रतिनिधियों व संगठन से जुड़े नेता जीवन कश्यप, कोदुराम दिल्लीवार के साथ साथ गावँ के लोगो ने बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
मौके पर खामतराई सोसायटी अध्यक्ष ने बताया कि
पिंकापार में ए टी एम् खुल जाने से यहाँ के लोगो को बहुत सुविधा होगी । पहले 15 किलोमीटर दूर बैंक जाना पड़ता था । अब ए टी एम् खुल जाने से ग्राम वासी को बैंक पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ।
रीवागहन , गिधवा, संबलपुर, में खाद्य गोदाम, पिनकापार, में बाजारशेड , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग शाखा पिनकापार में ए टी एम् ,शासकीय आयुर्वेद औषधालय भवन पिनकापार, चबूतरा निर्माण पिनकापार, मनकी, खमतराई आदि में निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया ।