राजनीति- सरपंच संघ गठन व अध्यक्ष बनने के लिए भाजपा कांग्रेस के बीच खींचतान शुरू, पहले सम्मेलन में भी दिखी गुटबाजी, जनपद के बजाय कुर्मी समाज भवन में सम्मेलन कराने पर कुछ सरपंच हुए नाराज, देखिए वीडियो भी
बालोद। बुधवार को बालोद ब्लॉक के सरपंचों का पहला परिचय सम्मेलन हुआ। पहले तो यह सम्मेलन जनपद पंचायत परिसर के सरपंच सदन में होना प्रस्तावित था लेकिन अचानक कुछ सरपंचों ने जगह बदल कर इसे कुर्मी भवन में आयोजित कर दिया। इस बात की खबर मिलने के बाद सरपंच संगठन बनने से पहले ही इसमें गुटबाजी नजर आई। कांग्रेसी समर्थित सरपंच कुर्मी समाज के भवन में जाने से कतराते रहे। कुछ सरपंचों ने नाम प्रकाशित न करने पर बताया कि भाजपा समर्थित अन्य सरपंच सम्मेलन को निर्धारित सरपंच सदन में करवाने के बजाय भाजपा के पक्ष में अप्रत्यक्ष रूप से माहौल बनाने कुर्मी भवन में सम्मेलन करवा दिए जिससे संगठन में शुरुआत से ही नाराजगी बन गई है। ज्ञात हो कि कुर्मी समाज के भवन में अक्सर भाजपा के ही कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तो वही परिचय सम्मेलन के बहाने संगठन का अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बनने के लिए खींचतान अभी से शुरु हो गई है। कांग्रेस व भाजपा समर्थित सरपंच अध्यक्ष की दावेदारी करने लगे हैं तो अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे सरपंच दूसरे सरपंचों को अपनी ओर खींचने का प्रयास भी कर रहे हैं। सम्मेलन में भी एक तरह से अप्रत्यक्ष शक्ति प्रदर्शन भी कुछ दावेदारों का दिखा। जो अध्यक्ष बनने का ख्वाब संजो कर बैठे हैं।
16 जुलाई को होगा संगठन का गठन, पदाधिकारी चुने जाएंगे
पहले दिन सिर्फ परिचय हुआ। नए सरपंचों के साथ पुराने सरपंच जो दोबारा चुनाव जीतकर सरपंच बने हैं उन्होंने अपना परिचय दिया। कुछ पुराने सरपंचों ने अपने कार्यकाल का अनुभव भी बताया कि उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है और कैसे वे उनका हल निकालते हैं। सम्मेलन के बाद तय किया गया कि संगठन का चुनाव 16 जुलाई को होगा। जगह अभी तय नहीं किया गया है कि इसे कहां आयोजित करेंगे। उसी दिन संगठन के अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव होगा। अभी यह फाइनल नहीं है कि क्या सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना जाएगा या फिर वोटिंग होगी। शुरुआत परिचय सम्मेलन से करके संगठन चुनाव की सुगबुगाहट शुरू कर दी गई है और खासतौर से नए सरपंचों को विचार करने का मौका दे दिया गया है कि कौन-कौन दावेदार हैं और उन्हें किस नाम पर ज्यादा ध्यान देना है ।

कांग्रेस भवन में भी चलती रही बैठक

सूत्रों के अनुसार जहां सरपंचों का पहला परिचय सम्मेलन कुर्मी भवन में चल रहा था तो इसके पहले जिला कांग्रेस भवन में कुछ सरपंचों की बैठक भी होती रही जो कांग्रेस समर्थित हैं। यहां कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अपने क्षेत्र के कुछ सरपंचों को बुलाकर समझाते रहे कि कांग्रेस समर्थित सरपंच ज्यादा है इसलिए अध्यक्ष भी कांग्रेस समर्थित का होना चाहिए। योग्य व्यक्ति को अध्यक्ष के लिए दावेदार के रूप में पेश करिए।