राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुण्डरदेही के सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम तवेरा में किया गया

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ग्राम तवेरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुण्डरदेही के तहत 7 दिवसीय शिविर आयोजन किया गया जहां पर शिविरार्थियों के व्यक्तित्व और सर्वांगीण विकास की दृष्टि से अलग अलग गतिविधियों सुबह 5 बजे जागरण, नित्यकर्म, जागरूकता रैली , स्वलपहर ,परियोजना कार्य द्वारा शिविरार्थियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों की साफसफाई, ग्राम सम्पर्क, सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से रात्रि में जनमानस के बीच जनजागरण अभियान किए गए। बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम ने प्राचार्य ए के सेन चौधरी, टी आर चंद्रवंशी, अशोक कुमार साहू प्राचार्य तवेरा, जिला संगठक डॉ लीना साहू, संजय शुक्ला, पशु चिकित्सक डॉ यदु, कुमेश्वरी साहू व्याख्याता ,रानू यदु व्याख्याता कृषि एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एवम् सीनियर एन एस एस स्वयसेवकों द्वारा शिविरार्थियों को प्रेरणा दिए गए।

समापन दिवस पर सरपंच दुलार सिंह नवरंग, पंच गण, प्रधानपाठक जे आर साहू, डॉ बुशरा परवीन व्याख्याता, एन के रजक श्रोत शिक्षक , राकेश साहू सुप्रसिद्ध तबला वादक,इंद्रजीत साहू डी जे सिंगर, सी एल बंजारे, पी टी आई पीलेश्वर साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अतिथियों द्वारा शिविरार्थियों के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दिए और जागरूकता संदेश को जीवन में उतारने हेतु अपील किए ।कार्यक्रम अधिकारी के एस कुल्हारे और सहायक कार्यक्रम अधिकारी कूमेश्वरी साहू ,रानू यदु व्याख्याता एनसीसी अधिकारी के के कोशिमा के मार्गदर्शन में शिविराथियों ने अपनी मंजिल को प्राप्त करने हेतु कठिन मेहनत कर रहे है। ग्राम पंचायत द्वारा शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र, लेखनी, प्रतीक चिन्ह स्नेह भेट किए।