शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में मनाया गया संविधान दिवस
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र – छात्राओं को संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने समानता तथा अनेकता में एकता जैसे विषय पर चित्रकारी की। राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों – इंद्र कुमार, दीपिका, गायत्री, सरोज, देव, श्रवण, संदीप, खिलेश चेतन ने नुक्क्ड़ नाटक प्रदर्शित किया। इस नुक्क्ड़ नाटक के द्वारा संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया गया। छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रदर्शित इस नाटक में छात्रों द्वारा स्वरचित कहानी के माध्यम से मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई।
भारतीय संविधान के महत्व को दर्शाते हुए बी.एससी. की छात्रा लैना ने गीत प्रस्तुत किया। संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने छात्र – छात्राओं को संविधान का पालन करने तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।