29 दिसंबर को डोंगरगांव विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है, जहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा इलाज किया जाएगा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।संचालक, आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा,यूनानी सिध्द, होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन पर जिला आयुर्वेद राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन पर 29 दिसंबर को डोंगरगांव विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना अस्पताल प्रांगन में सुबह 10 बजें से शाम 04 बजे तक रखा गया है जिसमें जिले केअनुभवी डाक्टरों के टीम के द्वारा वातरोग सूतिकारोग,गाठियावात, स्त्री रोग,बाल रोग चर्म रोग,बीपी, शुगर,श्वासरोग जैसे तमाम बिमारियों का इलाज निशुल्क किया जायेगा साथ ही नेत्ररोग मोतियाबिंद,शुगर,बीपी का निःशुल्क जांच किया जायेगा साथ ही होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक दवाईयां भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा जिसमें आम जनों से अधिक अधिक संख्या में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए निवेदन आयुष विभाग द्वारा किया गया है।
इस विशेषज्ञ चिकित्सक में प्रमुख रूप से:-डॉ.तपेश्वर सिंह, डॉ.आरती कावले, डॉ. नरोतम राम नेताम, डॉ.हर्षा चौरसिया(होम्योपैथिक चिकित्सक) उपस्थित रहेंगे।