वित्त विभाग ने दिया मंजूरी स्वास्थ्य विभाग में होगी 3948 पदों की होगी बम्पर भर्ती, देखें कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती पुरा विस्तार पढ़ें
दैनिक बालोद न्यूज।स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न पदों की भर्ती करेंगें इसके लिए वित्त विभाग द्वारा पदों के वैकेंसी निकालने के लिए मंजूरी प्रदान कर दिया है बहुत ही जल्द स्वास्थ विभाग के द्वारा 3948 पदों पर भर्ती किया जायेगा जिसमें चिकित्सा अधिकारी 143 पद ,नेत्र सहायक 234पद , मेडिकल लैब टेक्नीशियन 144 पद, रेडियोग्राफर 48 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 187 पद , स्टाफ नर्स 464पद , मनोरोग परिचायिका 24पद , मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता 05पद ,ग्रामिण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष 379, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला210,ड्रेसर ग्रेड1के 496 पद, डार्करूम असिस्टेंट 14 पद,रैफ्रिजरेटर मैक्नीकचैट ड्रेसर ग्रेड 68 पद,चतृर्थ वर्ग कर्मचारी 1496 पदों पर भर्ती किया जायेगा। इससे लग रहा है राज्य सरकार कोरोना के तीसरी लहर आने के पूर्व तैयारी कर रहा है ताकि आने वाले समय में जन समुदाय को किसी भी प्रकार से परेशानियों से न गुजरना पड़े। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इतनी संख्या में भर्ती करने से स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था में सुधार जरूर होगा।