अस्पताल में अब मरीजों को एक्स- रे रिपोर्ट लेने के लिए घंटों इंतजार करना नहीं पड़ेगा महज दस मिनट में रिपोर्ट मिलेगा

अस्पताल के बहुप्रतीक्षित मांग हुआ पुरा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक और सौगात के रुप में कम्प्यूटर रेडियोग्राफी (सी. आर.)सिस्टम मिला है पहले अस्पताल में मैन्युअल एक्स रे से काम चल रहा था जिसमें एक्स रे करवाने के बाद मरीजों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब सीआर सिस्टम लगने से मरीजों को एक्स रे रिपोर्ट के लिए घंटों इंतजार करना नहीं पड़ेगा वहीं मैन्युअल एक्स रे करवाने पर छोटे मोटे फ्रैक्चर पता नहीं चल पाता था बहुप्रतीक्षित मांग था जिसे अनेकों बार शासन प्रशासन को लिखित पत्रचार के माध्यम से मांग कर रहे थे लंबे अरसे बाद एक सौगात के रूप में मे मिला हैं अब सीआर सिस्टम लगने से एक्स रे के क्वालिटी में भी बदलाव नजर आने लगा है। कम्प्यूटर रेडियोग्राफी सिस्टम का लागत लगभग अनुमानित लागत 12.50 लाख रुपए का है जानकारी मिली है वहीं इस मशीन को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमसी) के द्वारा मुहैया कराया गया है जिसका विधिवत शुभारंभ अश्वन कुमार पुसाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव के द्वारा ग्रीन रिबन काटते हुए पुजा अर्चना कर शुरुआत किया।

इस अवसर पर डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी,भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर, रंजना शुक्ला आरएमए, सुलोचना रामटेके,बी देवांगन नर्सिंग सिसटर, विशाल खत्री, खेमराज लहरें, रूपेश साहू, टी परवीन,रानी ठाकुर शुभम् गर्वे,तेजराम नेताम पायल , घनश्याम साहू जशवंत कोढापे शिप्रा मुटकुरे,टिकेश्वरी साहू सहित अस्पताल कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *