जयश्री साहू ने किया साहू समाज के भवन का भूमि पूजन साहू समाज के जिला व तहसील पदाधिकारी हुए शामिल
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। छ ग राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के द्वारा विगत वर्ष तहसील स्तरीय कर्मा जयंती मे साहू समाज द्वारा सामुदायिक भवन की मांग किया गया था, जिसे पूरा करते हुए 10 लाख रू साहू सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसका भूमि पूजन साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ उनके धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री साहू ने की । इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने अध्यक्षता की तथा महामंत्री व डोंगरगांव तहसील के अध्यक्ष अमरनाथ साहू, सचिव हेमंत साहू, सलाहकार बलीराम साहू, राजनांदगाँव नगर अध्यक्ष मदन साहू, संयोजक मूलचंद साहू, सह संयोजक चुन्नी साहू , जनपद सभापति दिबिका साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सुंदर लाल साहू, ग्राम अध्यक्ष मोहन साहू, उपाध्यक्ष रामस्वरूप साहू, विशेष अतिथि थे। इसके अतिरिक्त ग्राम में नवीन गौठान व शासकीय स्कूल में अहाता निर्माण का भी भूमि पूजन इस दौरान किया गया । इस अवसर पर श्रीमती जयश्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन भवन का उपयोग समाज व ग्राम के युवाओं, महिलाओं को संगठित करने, उनके कौशल विकास करने में उपयोग करने का आव्हान किया, कार्यक्रम अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने ग्रामीणों को भवन की सौगात मिलने पर बधाई दी । विशेष अतिथि अमरनाथ साहू ने सामाजिक एकता व ग्राम में बेहतर समन्वय बनाए रखते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं तथा पूर्व पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । पंचायत के सरपंच लोकेश्वरी साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा ग्राम में सौर ऊर्जा पंप स्थापित करने व व्यवसायिक परिसर बनाए जाने का मांग पत्र विधायक दलेश्वर के नाम, मुख्य अतिथि श्रीमती जयश्री साहू को सौंपे। कार्यक्रम का संचालन संजय साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवलकिशोर साहू ने किया ।
हरियर अभियान के तहत पौधे भी रोपे गए
जिला साहू संघ के आव्हान पर हरियर अभियान के तहत प्रत्येक गांव में कम से कम 10 पौधा लगाने का संकल्प साहू समाज ने लिया है, इसी कडी में आज खुर्सीपार में वृहद वृक्षारोपण किया गया । स्कूल भवन परिसर व नवीन गौठान में वृक्षारोपण किया गया तथा लगाए गए पौधा की सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई । कार्यक्रम में पोहन साहू, मन्नू लाल गंजीर, मोहन साहू, नवल किशोर साहू, प्यारे लाल साहू, टेकेश्वर साहू, जी एल साहू, नीलकुमार साहू, वसीम भाई, रोमिन बाई निषाद, श्रीमती रीना साहू ,धन्नू निर्मलकर, रामगोपाल गंजीर, डोमेन्द्र सहारे, जितेंद्र ठाकुर, सचिव अपरोज खान, प्रभुदयाल गंजीर, वासदेव कलिहारी, मोनू गंजीर, चेतन सोनबोइर,ओम बाई साहू, हेमिन बाई साहू, राजकुमार गंजीर आदि प्रमुखजनो सहित बडी संख्या में सामाजिकजन व ग्रामीण सम्मिलित हुए ।