जब रस्सी बांध खींचनी पड़ी कार…?
दैनिक बालोद न्यूज़/राजनांदगांव। डीजल ,पेट्रोल और मंहगाई को लेकर युथ कांंग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा गाडी को रस्सी मे खीचकर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए।
देश मे लगातार पेट्रोल डीजल की बढते कीमतो को लेकर लोग परेशान है। वही छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव मे युथ कांंग्रेस ने आज शहर के जयस्तंभ चौक, कांंग्रेस भवन के सामने यूथ कांंग्रेस के कार्याकर्ताओ द्वारा फोर व्हिलर में रस्सी बांधकर खीचा गया। केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने की बात कही गई। नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर मनाव मंदिर चौक में खत्म हुई। युथ कांंग्रेस के अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने कहा कि डीजल पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि का हम विरोध कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।