अगर आप भी अधिक ब्याज कमाने के चक्कर में किसी व्यक्ति के झांसे में आये है तो ये खबर आपके लिए है
दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।डौंडीलोहारा थानाक्षेत्र के धीरज जैन द्वारा दो लोगो को किसी कंपनी में अधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर क़िस्त क़िस्त में लगभग 7 लाख 23 हजार रुपये का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया हैं। प्रार्थी दीपक थवानी ने मंगलवार को डोंडीलोहारा थाने पहुचकर धीरज जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धीरज जैन के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। प्रार्थी दीपक थवानी ने पुलिस को बताया कि 2015-16 में धीरज जैन आत्मज हुकमीचंद जैन निवासी डौंडीलोहारा द्वारा किसी कंपनी में अधिक ब्याज दिलाने का झासा देकर किस्त-किस्त में कुल 3 लाख 93 हजार रूपये लिया था । धीरज जैन ने किसी कंपनी में रकम विनियोग करके अधिक ब्याज दिलाने का लालच देकर अपनी बातों में फसा लिया था, मैं भी उसके बातों पर विश्वास करके किस्त-किस्त में पैसा जमा किया था । धीरज जैन द्वारा मुझे जमा किये गये रकम का कोई रसीद नही दिया था और कौन से कंपनी में रकम विनियोग किया हैं इस बारे में मुझे कुछ नही बताया था । धीरज जैन द्वारा मुझे मूल धन एवं ब्याज सहित पैसा वापस करने का आश्वासन देता था, लेकिन उसने मेरा पैसा वापस नही किया हैं मैं उसे कई बार अपने पैसो का मांग किया लेकिन वह हर बार मुझे रकम वापस करने का आश्वासन देता रहा ।
धीरज जैन द्वारा गवाहों के समक्ष इकरारनामा देकर 2 लाख 61 हजार रुपये देने दिया था आश्वासन
प्रार्थी ने बताया कि 23 जनवरी 2021 को धीरज जैन द्वारा 100/- रूपये के स्टाम्प पेपर में दो गवाहों के समक्ष लिखित इंकरारनामा कराकर 2 लाख61 हजार रूपये वापस करने का आश्वासन देकर 02 फ़रवरी 2021 तक 01 लाख 61 हजार रूपये वापस कर देने का शपथ पत्र दिया था, लेकिन उसके बाद भी धीरज जैन द्वारा पैसा नही दिया हैं, एक-दो दिन में दूगा कहकर घुमाता रहा हैं ।
धीरज जैन द्वारा भरदा निवासी हीरालाल ठाकुर से लिया 3 लाख 30 हजार रुपये
इसी तरह धीरज जैन द्वारा ग्राम भरदा निवासी हीरालाल ठाकुर से भी 3 लाख30 हजार रूपये लिया था उन्हें भी02 फरवरी 2021 तक 2 लाख रूपये वापस कर देने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे भी रकम वापस नही किया हैं । धीरज जैन द्वारा रकम वापस कर देने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा डौंडीलोहारा से जारी 3 लाख93 हजार रूपये का चेक दिया था किन्तु उक्त चेक को धीरज जैन द्वारा बैंक में जमा करने से मना किया था उसने नगदी रकम वापस कर देने का आश्वासन दिया था इस कारण से चेक को बैंक में जमा नही किया था । इस तरह धीरज जैन द्वारा मुझे व हीरालाल ठाकुर को किसी कंपनी में रकम विनियोग करके अधिक ब्याज दिलाने का झासा देकर छल-कपट पूर्वक मुझसे 3 लाख93 हजार रूपये व हीरालाल ठाकुर से 3 लाख30 हजार रूपये लेकर धोखाधडी किया हैं । धीरज जैन को 3 लाख93 हजार रूपये का रकम किस्त-किस्त में राहूल उपाध्याय निवासी डौंडीलोहारा के समक्ष दिया हूं।प्रार्थी ने धीरज जैन के विरूद्ध धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज किया हैं।