हत्या कर शव को ट्राली बैग में भरकर कुएं में फेके थे जिसके 03 हत्या के आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।थाना खमतराई में दर्ज गुम इंसान जतिन कुमार राय की हत्या का खुलासा, मामले में 03 आरोपी खमतराई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के द्वारा हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरकर कुँए में फेंक दिए थे।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

- प्रदीप नायक पिता अशोक नायक उम्र 24 साल निवासी प्रेमनगर डब्ल्यू.आर.एस.कालोनी थाना खमतराई रायपुर।
- के.व्ही.दीवाकर पिता के.एस.राव उम्र 23 साल निवासी सन्यासीपारा थाना खमतराई रायपुर।
- सुजीत टाण्डी पिता बचंदर टाण्डी उम्र 19 साल निवासी उइबहार पंचयतपारा थाना तोरेकला जिला बारंगे उडीसा हाल पता भनपुरी रामेश्वर नगर थाना खमतराई रायपुर।
