10 मिनट में 12 एक्सीडेंट सड़क दुर्घटना को लेकर मुख्य मार्ग में फिर हुआ चक्काजाम,विधायक के खिलाफ मुर्देबाद नारा लगाए गए

सड़क ठेकेदार के खिलाफ आक्रोशित नगरवासी

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव सड़क चौड़ीकरण एक बार फिर विवादों में घिर गया है दैनिक बालोद न्यूज प्रमुखता से इस खबर को समय समय पर उठाती रही है गुणवत्ताहीन निर्माण हो या सड़क दुर्घटना की बात तो अब आम जनता के लिए सिर दर्द बन गया है यह सड़क चौड़ीकरण स्थानीय विधायक का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है वही फोर लेन बना रहे ठेकेदार की कार्य के प्रति लापरवाही और गुणवत्ताहीन से आम जनता त्रस्त हैं कई बार इस संबंध में उच्च अधिकारीयो को शिकायत की जा चुकी है किंतु अभी तक सड़क ठेकेदार के ऊपर शिकंजा नहीं कस पाई है भ्रष्टाचार में डुबे ठेकेदार एवं लापरवाह इंजीनियर की करतूत लगातार सामने आ रही है नियमों को तक में रखकर रोड चौड़ीकरण का निर्माण हो रहा हैं।

10 मिनट में 12 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं

करियाटोला मार्ग में 12 अप्रैल को रात्रि 8 बजे के बाद डिवाइडर के बाजू से एक के बाद एक सड़क दुर्घटना होते गई देखते ही देखते 10 मिनट में 12 लोगो एक्सीडेंट हुआ जिनमे कुछ लोग नगर के तो कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक थे जिनको इस दुर्घटना में हाथ पैर सिर व शरीर के अन्दुरी भागों में चोट आई है जिनका उपचार नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया इस हादसे को लेकर फिर एक बार नगर वासी और वार्ड वासियों ने करियाटोला मार्ग पुलिया के पास 1 घंटे चक्का जाम किया गया जिससे घंटे भर आवाजाही में प्रभावित हुईं हैं चक्काजाम होने से बस और मोटरसाइकिल के पहिए थम गए थे घंटे पर चक्का जाम से बस और अन्य वाहन 3 किलोमीटर सफर कर दूसरे मार्ग मटिया होते हुए डोंगरगांव बस स्टैंड पहुंचा एक दिन पूर्व ही करियाटोला मार्ग में सड़क दुर्घटना का शिकार होने से फिर एक बार ठेकेदार के ऊपर उंगली उठ रही है सड़क ठेकेदार की लापरवाही से मेन रोड मार्ग में सड़क चौड़ीकरण को लेकर हो रही लापरवाही से कोई ना कोई दुर्घटना लगातार हो रही है सड़क दुर्घटना की जानकारी डोंगरगांव के एसडीएम मनोज कुमार मरकाम तहसीलदार पी एल नाग नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी आरआई कौशल सिन्हा और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ हर्षद साहू सब इंजीनियर संजय ऊइके चक्का जाम स्थल पर पहुंचकर सभी को समझाइश दी गई साथ ही सड़क ठेकेदार को चक्काजाम स्थल पर बुलाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य को गुणवत्ता पूर्वक काम करने का निर्देश किया गया और डिवाइडर के दोनों ओर रेडियम लगाने का भी निर्देश दिया गया है साथ ही सड़क के दोनों ओर जहां पर गड्ढे हुए हैं वहां पर डब्लूबीएम गिट्टी से पटाव करने का भी निर्देशित किया गया है अधिकारियों के समझाइए इसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

चक्का जाम करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर समाप्त करवाया

सड़क चौड़ीकरण को लेकर आक्रोशित वार्ड वासियों ने सुबह 12:00 बजे के बाद करियाटोला मार्ग में चक्का जाम कर सड़क ठेकेदार को चेतावनी दी है कि सड़क चौड़ीकरण को गुणवत्ता पूर्वक और डी पी आर के तहत सही मापदंड में कार्य को कहा गया है इस चक्का जाम में बैठे आकोषित लोग स्थानीय विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए इनके अलावा सड़क ठेकेदार को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है ।चक्काजाम में बैठे नागरिकों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर शासन के दिए हुए समय पर कार्य करने को कहा गया है अगर सड़क ठेकेदार द्वारा चौड़ी करण कार्य में लापरवाही बरती गई तो आने वाले दिनों में बड़े रूप में नगर के तिराहे चौक में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *