हाई टेंशन बिजली तार के टावर पर लटक रहा है शव, मामला कहां का है? पढ़ें दैनिक बालोद न्यूज

दैनिक बालोद न्यूज/बीजापुर। शहर से लगा हुआ हााईटेंशन तार की चपेट में आया है जो शख्स है वो 12 घण्टे से भी अधिक समय से शव लटक रहा है तार में,मृतक की नहीं हो पाई है शिनाख्त, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, शव को नीचे उतारने की चल रही तैयारी, पुलिस, बिजली विभाग के सहयोग से जुटी है तैयारी में अब लाश के उतरने के बाद ही पुरा मामले का खुलासा हो पाएगा।