बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक के इस गांव में आपसी रंजिश से दिन दहाड़े हत्या का मामला सामने आया है

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।थाना डौंडीलोहारा के अंतर्गत ग्राम कोबा में कल शाम को एक दिन दहाड़े भीड़ भाड़ क्षेत्र में हत्या करने का मामला सामने आया है ग्राम कोबा के निवासी आरोपी रिकेश घीलेन्द्र उम्र 34 वर्ष के द्वारा अपने पड़ोसी जीवन साहू उम्र 42 वर्ष के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया आरोपी के द्वारा गांव के जभीड़ भाड़ स्थान पर शाम को फावड़ा से ताबड़तोड़ वार कर दिया लोग किसी भी प्रकार से झगड़े को छुड़ाने नहीं आये लोग। मृतक और आरोपी के बीच आसपास रहने के कारण आए दिन वाद विवाद होता रहता था मृतक जीवन साहू के ऊपर गाली गलौज करने के मामले धारा 151 के तहत दर्ज हुआ था जो कि ज़मानत पर छुट कर आया था।हो सकता है इसी मामले इस प्रकार फिर बहस बाजी हुआ होगा जो मरने मारने तक पहुंच गया मामला।