जंगली भालू ने मचाया कोहराम. तीन महिला एक पुरुष की मौत
दैनिक बालोद न्यूज़/कोरिया।जिले के सोनहत वन परिक्षेत्र ग्राम अंगवाही में जंगली भालू के हमले से तीन महिला सहित एक कुल चार ग्रामीणों की मौत हो गई, तो वही तीन ग्रामीण घायल हो गए. दरअसल रविवार शाम 4-5 बजे के आसपास सोनहत क्षेत्र के अंगवाही में जंगली भालू घुस आया था. जिसे घंटो मस्कत के बाद रेस्क्यू कर वन विभाग व पुलिस की टीम बीती देर रात तक रेस्क्यू कर चार ग्रामीणों की शव बरामद किया. मामले की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व डीएफओ कोरिया की उपस्थिति में रेस्क्यू किया गया।
भालू के हमले के बाद ग्रामीणों में भालू का ऐसा भय बना रहा कि एक ग्रामीण भालू के हमले से डरकर पेड़ पर चढ़ा रहा.
वह जैसे ही पेड़ से नीचे उतरता भालू आक्रामक होकर उस पर हमला करने दौड़ता यह भी बताया जा रहा है कि भालू काफी देर तक पेड़ के नीचे उस युवक के नीचे उतरने का इंतजार करता रहा. देखते-देखते मौके पर भीड़ लग गई. वन विभाग की टीम ने कई घण्टों तक रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद भालू को वहां से भगाने में सफलता प्राप्त किया और युवक को सुरक्षित बचाया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है
. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रतिनिधि वहां पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर संबंधित पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात किया हैं।