शाम को पुलिस ने चलाया अभियान, मास्क न पहनने वाले दुकानदारों का काटा चालान

डोंगरगांव। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय भी नगर में काफी दिनों से आम लोगों सहित दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं। बार – बार समझाईश व चेतावनी के बाद भी जब लोगों का रवैया नहीं सुधरा तो आज शाम पुलिस ने नगर पंचायत के स्थानीय अमले को साथ लेकर नगर के मुख्य मार्ग में आने – जाने वालों को समझाईश दी। साथ ही बिना मास्क लगाये दुकानदारी करने वाले लोगों का चालान भी काटा गया।
पुलिस की यह कार्यवाही पुराना बस स्टैण्ड से लेकर चौकी रोड तक जारी रही

्जिसमें सडक़ के दोनों ओर के दुकानदारों में दबिश देकर सेनेटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था सहित ग्राहकों व दुकानदारों द्वारा मास्क के उपयोग की सरप्राइज चेकिंग की गई। वहीं पुलिस बल ने रोड में आने – जाने वाले लोगों को भी मास्क के अधिकाधिक उपयोग की सलाह दी, अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी दी।
सरप्राइज चेकिंग के दौरान आज शाम नगर पंचायत के अमले ने कोविड के नियमों के उल्लंघन के लिए 3 लोगों को 100 – 100 रूपये का जुर्माना काटा गया। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी केपी मरकाम, नगर पंचायत के थानेश्वर साहू, उमाशंकर पाल, महेश पाण्डे, टामन पटेल सहित पुलिस बल उपस्थित रहें।