आधी-अधुरी व्यवस्था के बीच शुक्रवार से किसानों को हुआ टोकन वितरण, टोकन लेने की चाह में कोरोना की गाइडलाइंस भूले किसान…?
दैनिक बालोद न्यूज/प्रतिभा सोनकर/राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 01 दिसंबर से सोसायटियो में धान खरीदी किया जाना है । इस हेतु 27 नवम्बर से टोकन वितरण किया जा रहा हैे टोकन लेने आज किसान सुबह से ही सोसाइटी पहुच गए । किन्तु किंसानो की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखी लाइन लगे किसान कही से भी दुरी बनाते नहीं दिख रहें हैं कोरोना अपने टोकन लेने के चक्कर में कोरोना वायरस जैसे वेश्विक महामारी को भूल गए हैं जिले ,प्रदेश व देश में कोरोना अपने चरमसीमा पर पहुंच गया है लेकिन टोकन के चक्कर में किसान भुल गए हैं साथ ही शासन प्रशासन को भी किसानों के लिए सुविधा के हिसाब से इंतजाम करना चाहिए लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा भी किसी प्रकार के व्यवस्था नहीं किया जा रहा है कहीं लापरवाही हमें लेने के देने न पड़ जाए।
सोसाइटी के द्वारा भी सोसल डिस्टेंसिंग हेतु किसी भी प्रकार से व्यवस्ता नहीं होने के कारण भी किसान टोकन लेने हेतु लाइन में बिना सामाजिक दुरी बनाये खड़े दिखे ।
किसान संघ के सदस्य हरीश साहू का कहना है
कि धान खरीदी का कार्य नवम्बर से किया जाना चाहिए था , साथ ही धान खरीदी का समय भी कम कर दिया गया है जिससे किंसानो को असुविधा हो रही है ।