चलती कार में जब लग गई आग…?
दैनिक बालोद न्यूज़/धमतरी के नेशनल हाईवे में एक चलती कार में आग लग गई.आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.गनीमत रही कि ड्राईवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकाल लिया.इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
दरअसल घटना नेशनल हाईवे स्थित ग्राम मरौद की है जहां एक आर्टिका कार में सवार कुछ लोग धमतरी की ओर से रायपुर जा रहे थे.इसी दरमियान कार के बैटरी शॉट हो गई.ड्राइवर को गाड़ी में कुछ खराबी होने का शक हुआ.इस पर उन्होंने गाड़ी रोका तो देखा कि कार से धुआं उठ रहा है वही गाड़ी की बोनट खोलते ही उनके होश उड़ गए.ड्राइवर ने तुरंत आग लगने की जानकारी कार में सवार लोगों को दी जिसके बाद सभी ने कार से उतरकर अपनी जान बचाई.बताया जा रहा है कि आर्टिका कार में करीब 4 लोग सवार थे जो अपने निजी काम से दुर्ग गए हुए थे और धमतरी होकर वापस आंनद नगर रायपुर लौट रहे थे।
.
इधर घटना की सूचना मिलते ही तुरंत हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची.वही इस घटना की जांच में जुट गई है.फिलहाल कार में सवार सभी सुरक्षित है.