जिला साहू समाज के चुनाव के बाद मचा घमासान झूठी श्रेय लेकर राजनीति चमकाने की कोशिश ना करें-कन्हैया साहू

सामाजिक चुनाव को कांग्रेस और बीजेपी खेमा बताने पर बवाल

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव । जिला साहू संघ राजनांदगांव के चुनाव सम्बंधित विज्ञप्ति जारी कर समाचार प्रकाशित कराने वाले डोंगरगांव के पार्षद डीकेश साहू द्वारा समाज के चुनाव को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई है जिसकी मै कड़ी निंदा करता हूं। उन्होने समाज के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है उसे गहमागहमी के बीच मतदान होने की खबर बनाना अपने ही समाज के मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होने अपने पिता डॉ निरेंद्र साहू की राजनीति चमकाने के लिए समाज के चुनाव का राजनीतिकरण करने की कोशिश की गई है। बाप बेटे की राजनीतिक अतिमहात्वाकांक्षा से समाज अवगत है, प्रदेश डेलीगेट सहित समाज के पिछले कई चुनाव मे मात खाए हताश इन लोगो ने इस चुनाव के परिणाम का झूठी श्रेय लेकर अपनी राजनीतिक चमकाने की कोशिश की जा रही है। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू का नाम इस चुनाव मे जबरदस्ती घसीट कर दूसरे की लकीर मिटा कर अपनी लकीर बड़ा दिखाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, जबकि अकेला श्रेय लेने से उनके सहयोगी भी उनसे खासा नाराज है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से यदि देखा जाए तो नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भागवत साहू कांग्रेस के जिला महामंत्री है और उनके पक्ष मे जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल साहू, हूमन साहू, विभा साहू, धरमराज साहू,ओमप्रकाश साहू, महेन्द्र साहू, पुरुषोत्तम साहू, आदि कांग्रेसी एकजुट होकर जिताने मे लगे थे अंततः वे अपने मिशन मे सफल रहे, ऐसे स्थति मे डा निरेन्द्र साहू को अपने इज्जत बचाने अपने बेटे के माध्यम से जल्दबाजी मे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झूठी श्रेय लेने की कोशिश की गई है जो निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *