बालोद जिले के स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर लापरवाही के कारण सुर्खियों में आया
दैनिक बालोद न्यूज/ बालोद जिला का नाम हमेशा लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहा है चाहे पुराना मामले आंख फोड़वा कांड हो चाहे ज़िला अस्पताल में नवजात बच्चें की लापरवाही से मौत हो, चाहे गलत ब्लड चढ़ाने के नाम पर हो लगता है इस तरह के लपरवाही करने के लिए स्वास्थ्य अमले को सुधार करने में कोई दिलचस्पी नहीं है आज फिर से एक लापरवाही सामने आया है जिसमें जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में मरीजों को चार माह पुरानी जिसका एक्सपायरी जुलाई 20 डेक्सट्रोज का बाटल लगाने का मामला आया है अभी कुछ दिनों पहले इसी तरह के लपरवाही से नवजात बच्चे और मां की मौत हो गई जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा नाराजगी जाहिर हुए स्टाफ नर्स और एक डाक्टर को नोटिस जारी किया गया था ।इस तरह बार बार लापरवाही करने के कारण जिले की छवि धूमिल हो रहा है।
जनमेजय महोबे कलेक्टर ने सिविल सर्जन को दिया जांच का आदेश
कलेक्टर आज के मिटिंग के दौरान सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया है साथ ही अधिकारी कर्मचारी को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने व सभी मेडिसिन का सत्यापन का निर्देश दिया है।