बड़भूम में जप्ती की मशीनों से मुरूम की खुदाई
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।खुज्जी के समीपस्थ ग्राम बड़भूम स्थित जलाशय में मुरूम की चोरी में लगी दो 210 मशीनों की जप्ती के बाद भी ठेकेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मशीनों की जप्ती के एक दिन बाद सोमवार को ठेकेदार के लोगों के द्वारा पुन: जप्ती की गई मशीनों (210) से मुरूम का दिनभर अवैध उत्खनन जारी रहा। साथ दिनदहाड़े हाईवा वाहनों से चोरी की मुरूम का परिवहन चलता रहा। मीडियाकर्मियों की शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू द्वारा मामले को लेकर डोंगरगांव एसडीएम से फोन चर्चाकर कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही जनपद अध्यक्ष सहित टीम को मौके पर भेजा और मुरूम लेकर जा रहे वाहनों को रास्ते में ही रूकवा दिया गया।
विधायक श्री साहू ने कहा कि
खनिज विभाग सिर्फ परिवहन की अनुमति देता है, लेकिन बड़भूम में रोड ठेकेदार द्वारा जलाशय से मुरूम की खुदाई कर परिवहन किया जाना नियम विरूद्ध है, इसलिए ऐसे अवैध काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मौके पर हाइवा वाहनों की कतार लगी रही और प्रशासनिक टीम के आने का लोग इंतजार करते खड़े हैं। डोंगरगांव थाने से भी पुलिस टीम को बुलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सभी वाहनों को जप्ती कर थाने में रखवाने की तैयारी की जा रही है।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही शनिवार को डोंगरगांव के नायब तहसीलदार आरके बंजारे द्वारा बड़भूम के बड़े तालाब में मुरूम की अवैध खुदाई में लगी दो 210 मशीनों की मौके पर ही जप्ती बनाकर छोड़ दिया गया था। साथ ही जांच प्रतिवेदन कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी को भेजा गया था।