लंबित मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा करेगा चरणबद्ध आंदोलन

चरणबद्ध और आक्रामक आंदोलन की शुरूआत

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संघठनो के कर्मचारी और अधिकारी लंबित 14 फीसदी मंहगाई भत्ता को एरियर्स सहित देने की मांग को लेकर सभी जिलो के साथ ही राजनांदगाँव जिले मे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा ।यदि मांग पुरी नही हुुई तो 11 मार्च से चरणबद्ध और आक्रामक आंदोलन की शुरूआत हो जायेगी ।

छत्तीसगढ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश जैन एवं नवीन शिक्षक संघ के प्रभारी जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि

लंबित 14 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एरियर्स तत्काल प्रदान करने के अलावा गृह भाडा भत्ता को सातवे वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित किया जाये |यदि इस मांग पर शासन स्तर से शीघ्र आदेश जारी नही हुआ तो राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगो के समर्थन मे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ।

सात मार्च से आंदोलन का होगा आगाज

पहले चरण मे सात मार्च को को सभी जिला मुख्यालय मे जिलाधीश को ज्ञापन सौपेंगे |तदुपरांत 11 मार्च को राजधानी रायपुर मे धरना प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला जायेगा |11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रदेश के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी सामुहिक अवकाश लेकर जिला व ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे |यदि तीनो चरणो के उपरांत मांगे पुरी नही होने पर सभी शासकीय विभागो के कर्मचारी एवं अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे |
इन चरणबद्ध आंदोलन की आगाज राजनांदगाँव मे सुरेश जैन( शिक्षक कांग्रेस), छन्नूलाल साहू (नवीन शिक्षक संघ), सत्यम हुमने( स्वास्थ्य कर्मचारी संघ) के साथ ही पटवारी संघ, टीचर एसोसिएशन के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी एव॔ कर्मचारीगण शामिल रहेंगे ।नवीन शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री अजय कङव ने सभी कर्मचारियो से 7 मार्च के ज्ञापन सौपने के लिये दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाई ओवहर के नीचे एकत्रित होने का आह्वान किया है, उक्त जानकारी संघर्ष मोर्चा के सदस्य हेमंत निर्मलकर के द्वारा दिया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *